देवघर। नशेड़ियों के खिलाफ देवघर पुलिस ने अभियान चलाया है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध तरीके से ब्राउन शुगर की खरीद फरोख्त में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब 3.50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में से चार नाबालिग है। जबकि, एक सिंचाई विभाग में बड़ा बाबु के पद पर कार्यरत है।
इन सभी नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21(a) 1985 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बाबत जानकारी देते हुए देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया है की पकड़े गए सभी आरोपियों को एक दूसरे की निशानदेही के आधार पर पकड़ा है। जिनके पास से नशे का सामान भी बरामद हुआ है और उनलोगों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में रंजन कुमार मिश्रा सिंचाई विभाग का सरकारी कर्मी है।