साहिबगंज : झारखंड सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास लगातार भ्रष्टाचार के घेरे में आ रहा हैं. ताजा मामला साहिबगंज सदर प्रखंड के गंगा प्रसाद पूरब मध्य पंचायत की है, जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अबुआ आवास में पैसे लेकर पास कराया जा रहा हैं. वैसे लोगों का नाम नहीं है जो सबसे गरीब है जिनका कोई मकान नहीं है. घर बनाने के पैसे की मांग की जाती हैं.

वहीं मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सरकार द्वारा पंचायत में अबुआ आवास का बहुत ही कम लक्ष्य दिया गया है. जिस कारण हर किसी को घर नहीं दिया जा सकता है. लाभुक का चयन हमलोग ग्राम सभा बुलाकर सभी वार्ड सदस्य की उपस्थिति में की जाती हैं. इसलिए इसमें कहीं कोई अनदेखी नहीं की गई हैं. जहां तक पैसे लेने की बात है वह सरासर ग़लत है. जिनका नाम सूची में नहीं आया, उनके द्वारा इस प्रकार का आरोप लगाया जाता हैं. वही अबुआ आवास को लेकर उप विकास आयुक्त ने बताया कि यह योजना समाज के सबसे गरीब लोगों के लिए है. जिनको पूर्व में कोई आवास योजना का लाभ नहीं मिला हो. जो आवासहीन है या फिर जिनका पक्का मकान नहीं है. इसके चयन में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई हैं तो उसे ग्रामसभा के मध्यम से ठीक किया जा सकता हैं.

इसे भी पढ़ें: घर का नाम रखा था ‘होम ऑफ धोनी फैन’…और फैन ने कर लिया सुसाइड

Share.
Exit mobile version