बोकारो: जिले के विभिन्न अल्ट्रासाउंड सेंटर और क्लिनिकों में पीसी पीएनटी की टीम द्वारा जांच अभियान तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में आज चास के सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में जांच करते हुए टीम ने काफी अनियमितताएं पाई. इसी आधार पर इस अस्पताल के अल्ट्रासाउंड यूनिट को सील कर दिया गया. बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर चास के अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता एवं बोकारो के सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार के साथ बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी और एनजीओ प्रतिनिधि प्रगति शंकर भी इस टीम में थे. टीम ने चास के सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर का जब निरीक्षण किया तो कई तरह की अनियमितताएं पाई गई. मरीजों के विवरणी का संधारण ढंग से नहीं पाया गया. इसके अलावा अल्ट्रासाउंड की तकनीकी पहलुओं और डॉक्टर की रिपोर्ट का भी मिलान किया गया और इसमें गड़बड़ी पाई जाने के बाद तत्काल प्रभाव से अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया. जानकारी मिली है उसके हिसाब से अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालन में पीसीपीएनडीटी के नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था. इस अस्पताल में एक्सपायरी दवा भी मौके से टीम को प्राप्त हुई है.

Share.
Exit mobile version