बोकारो : जिले में देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती आज 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर गरगा पुल स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, एसडीओ चास दिलीपप्रताप सिंह शेखावत समेत तमाम अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें : इंदिरा गांधी की जयंती पर जमशेदपुर यूथ कांग्रेस ने लगाया कैंप, 100 यूनिट रक्त संग्रह
राष्ट्र की एकता में सरदार पटेल का बड़ा योगदान
डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अग्रणी भूमिका निभाई. भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेष भूमिका रही है. उन्होंने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया. कार्यक्रम में डीएसपी नगर कुलदीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय एकता दिवस : झारखंड के 7 IPS समेत 16 पुलिसकर्मियों को मिलेगा ‘केंद्रीय गृह मंत्री विशिष्ट अभियान पदक’ सम्मान