रांची: रामगढ़ में आईरिस सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल का ब्रांच खुला. मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद मौजूद थी. स्थापना समारोह का आयोजन मैनेजिंग पार्टनर डॉ सुबोध कुमार सिंह, निदेशक ऑर्किड अस्पताल सिद्धांत जैन, राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया. डॉ सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि आइरिस आई हॉस्पिटल जिस तरह रांची में झारखंड, बिहार, उड़ीसा, बंगाल और उत्तर प्रदेश के लोगों की आंखों की जटिल समस्या का सही उपचार किया जा रहा है.
ये सर्विस प्रतिष्ठित डॉक्टर जो एम्स नई दिल्ली, शंकर नेत्रालय, एलवीपीईआई हैदराबाद और अरविंद नेत्र अस्पताल पांडिचेरी के द्वारा दिया जा रहा है. वहीं सुविधा अब हम रामगढ़ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिलेगी. अब आंखों की हर जटिल से जटिल बीमारियों का उपचार रामगढ़ में किया उपलब्ध होगा. मौके पर कंसल्टेंट विट्रो रेटिना सर्जन मैनेजिंग पार्टनर डॉ सुबोध कुमार सिंह, कंसल्टेंट मोतियाबिंद रिफ्रैक्टिव सर्जन डॉ गोपाल सिंह, ग्लूकोमा सर्जन डॉ एम. सिराज अली, विट्रो रेटिना सर्जन डॉ नवनीत चतुर्वेदी, राजकुमार अग्रवाल, डॉ रूही श्रीवास्तव, आकाश अडूकिया, विनीता जैन, अनंत जैन और श्री कृष्ण अग्रवाल मौजूद थे.