रांची: भाजपा ने जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अरगोड़ा थाना पहुंचकर इरफान के खिलाफ केस दर्ज कराया. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया इरफान अंसारी ने अपने ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट किया था की “नकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल मे बंद कर दिया है. मेरी भाभी सीता मां दुर्गा की अवतार बीजेपी झारखंड को जला कर भस्म कर देंगी. साथ में मैं उनका हनुमान कदम से कदम मिलाकर रावण की लंका को जला कर राख कर दूंगा.
लोगों से अपील किया की सीता मां के एक-एक आंसू का बदला लें और राम जी को सही सलामत वापस लायें. सुधीर ने बताया कि इरफान अंसारी के इस प्रकार के बयान से आहत होकर भाजपा कार्यकर्ता महावीर सिंह ने इरफान के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महावीर सिंह ने अपने आवेदन मे लिखा है की इस बयान से वे आहत हैं और इससे भारत देश के सनातन धर्म को मानने वालों को घोर आघात पहुंचा है. प्रतिनिधिमंडल में वकील रविंद्र साहू, सुबोध कांत शामिल थे.