रांची : ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग के कार्यो की समीक्षा की. कहा कि विभाग इस बात का विशेष ख्याल रखे कि योजनाएं तय समय सीमा में पूरी हो. अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के लाभुक गरीब और जरूरतमंद होते हैं. ऐसे में न्यूनतम दर पर उन्हें आवास निर्माण के लिए बालू जैसी निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने की पहल करें. उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत पहले चरण में स्वीकृत किए गए 2 लाख आवास और इसकी पहली क़िस्त की राशि जारी होने और आवास निर्माण के प्रगति की जानकारी ली. कहा कि लाभुकों के चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखें.

लंबित पीएम आवास जल्द पूरा करें

मंत्री ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधे लगाने के साथ उसके रख-रखाव एवं संरक्षण की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कहा कि बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत इस वर्ष नवंबर के पहले तक एक लाख कूपों का निर्माण पूर्ण करें. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अपूर्ण और लंबित आवासों का निर्माण कर जल्द से जल्द पूरा करें. जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडलों और उससे संबंधित महिलाओं को मोबिलाइजेशन करें.

15वें वित्त आयोग की राशि काशत-प्रतिशत  व्यय सुनिश्चित करें

इरफान अंसारी ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि राज्य के सभी पंचायत सचिवालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं. बिजली, इंटरनेट, सोलर पैनल, कम्प्यूटर सेट एवं प्रज्ञा केंद्र स्थापित हो यह सुनिश्चित करें. राज्य के सभी पंचायतों में अपना पंचायत भवन होनी चाहिए. सभी पंचायत सचिवालयों तक पहुंच पथ हो यह भी सुनिश्चित करें. सभी पंचायत सचिवालय पूर्णतः क्रियाशील हो, यह सुनिश्चित करें. 15वें वित्त आयोग की राशि का व्यय शत प्रतिशत हो.

Share.
Exit mobile version