रांची: साल 2024 के समाप्त होते ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर माफी मांगी है. सोशल मीडिया पर की गई इस पोस्ट में इरफान अंसारी ने पूर्व विधायक सीता सोरेन और बीजेपी झारखंड को भी टैग किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “समाप्त होते वर्ष में मेरे मन, कर्म और वाणी से किसी को भी ठेस पहुंची हो तो मैं हृदय से क्षमा प्रार्थी हूँ. आने वाले नए साल में आपकी हर मनोकामना पूरी हो. आपके और आपके पूरे परिवार को नए साल 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं. आप का भाई.”