जामताड़ा: शनिवार को भाजपा के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के सरकार विरोधी बयान पर पलटवार करते हुए जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. अपने आवासीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि ढुल्लू महतो को अपनी सीट बचाने की चिंता होनी चाहिए. खामखा जामताड़ा की राजनीति और हमारे पार्टी के अंदरूनी मामलों में दखल अंदाजी ना करें तो बेहतर होगा. डॉ अंसारी ने कहा कि सोनिया गांधी त्याग और बलिदान की मूरत हैं. उनके बारे में कोई भी अपशब्द बर्दाश्त नहीं होगा. इरफान ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार बहुत बेहतर काम कर रही है और जनता के दिल में बस चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा नकली लोगों की पार्टी बन गई है. जब से इन नकली लोगों का इस पार्टी में पैठ बनना शुरू हो गया है, तभी से वह लोग इस पार्टी के बड़े हीतैसी बन गए हैं. जो सही मायने में पार्टी के लोग हैं, उन्हें दरकिनार कर दिया गया है.

भाजपा भगवान राम को बना रही राजनीतिक मोहरा

विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राम सभी के भगवान हैं. जो सत्य करता है, उसके अंदर राम है. पर भाजपा के लोगों ने इन्हें भी अपना राजनीतिक मोहरा बना दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अल्पसंख्यक होकर भी इस क्षेत्र में कई मंदिर बनवा चुका हूं.  इस नाते तो मुझे भी अयोध्या में जाने का निमंत्रण मिलना चाहिए. उन्होंने अपने नागपुर दौरे की चर्चा करते हुए कहा कि हमने वहां देखा कि किस तरह आरएसएस के लोग भोले-भाले मासूम बच्चों को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाया कि संघ के द्वारा भोले-भाले बच्चों को गुमराह कर समाज विरोधी बनाया जा रहा है और उन्हें गलत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डॉ अंसारी ने दावे के साथ कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में भारी बहुमत के साथ राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के तरफ से प्रधानमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें: ढुल्लू महतो ने जारी किया आरोप पत्र, कहा- अगर गलत नहीं तो ईडी का सामना करे हेमंत

Share.
Exit mobile version