रांची: लोकसभा चुनाव के पास आते ही राजनीतिक गलियारों में सियासी पारा चढ़ने लगा है. इसी क्रम में भाजपा नेता भानु प्रताप शाही ने जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि इंडी गठबंधन को लोकसभा चुनाव में झारखंड में एक मुस्लिम तो लड़ाना ही चाहिए था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए भानु प्रताप शाही ने लिखा कि इरफान अंसारी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं. आपके पिता के साथ जो अन्याय हुआ है उसका बदला पूरे झारखंड में लेना है. ये अनूप सिंह पहले आपको बंगाल जेल भेजवाया, अब टिकट भी आपके पिता जी का कटवा कर खुद ले लिए. उन्होंने आगे कहा कि अनूप भारी पड़ गया भाई. अब क्यों हो आप कांग्रेस में. इज्जत बचाना है तो भाग जाओ. तब हम भी बुलडोज़र नहीं चलायेंगे आपके घर वादा है. भानु ने तंग कसते हुए कहा कि आप चाहो तो आईआईएम जॉइन कर लो.
ये इंडी वालों को झारखंड में एक मुस्लिम तो लड़ाना ही चाहिए था लोकसभा में @IrfanAnsariMLA तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, आपके पिता के साथ जो अन्याय हुआ है उसका बदला पूरे झारखंड में लेना है ..ये अनूप सिंह पहले बंगाल जेल भेजवाया अब टिकट भी आपके पिता जी का कटवा कर ख़ुद ले लिये…
— Bhanu Pratap Shahi ( मोदी का परिवार ) (@ShahiPratap) April 18, 2024
इरफान अंसारी भी इस ट्वीट के बाद पीछे नहीं रहे और उन्होंने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि जब मनीष चुनाव लड़ सकता है तो मेरा भानु क्यों नहीं. बड़ी शानदार मोदी जी का गुणगान गाता है. कहीं ना कहीं यह भानु जी के साथ घोर अन्याय है. इरफान ने आगे लिखा कि लेकिन एक बात तो है कि आप भाजपा में सुरक्षित हैं और खूब मजा मारिए. और हां कांग्रेस पार्टी ने हीं आपको मंत्री बनाया है और वही आपको सांसद भी बनाएगा.
जब मनीष चुनाव लड़ सकता है तो मेरा भानु क्यों नहीं।बड़ी शानदार मोदी जी का गुणगान गाता है।कहीं ना कहीं यह भानु जी के साथ घोर अन्याय है।लेकिन एक बात तो है कि आप भाजपा में सुरक्षित हैं और खूब मजा मारिए। और हां कांग्रेस पार्टी ने हीं आपको मंत्री बनाया है और वही आपको सांसद भी बनाएगा।
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) April 18, 2024