रांची। झारखंड की राजनीति में बदलाव आने से पूर्व कांग्रेस के तीन विधायक पश्चिम बंगाल में पैसों के साथ गिरफ्तार हुए है। बंगाल पुलिस ने सूचना पर यह कार्रवाई की।
इनकी गिरफ्तारी से स्पष्ट हो गया है कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ऑपेरशन लोटस के तहत झारखंड में सरकार गिरा कर खुद स्वास्थ्य मंत्री बनने के फिराक में थे।
वहीं, विधायक इरफान अंसारी ने अनूप सिंह को भी कॉल कर यह जानकारी दी थी। इस बात का खुलासा मंत्री अनूप सिंह द्वारा अरगोड़ा थाना में दर्ज जीरो एफआईआर से हुआ है। अनूप सिंह ने एफआईआर में यह भी लिखा है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसवा ने विधायक इरफान अंसारी से बातचीत की थी।
हिमंता बिसवा ने विधायक इरफान अंसारी, विक्सल कौनगाड़ी और राजेश कच्छप को गोवाहाटी पैसा लेने बुलाया था। प्रत्येक विधायक को 10 करोड़ का ऑफर भी दिया था।
मंत्री अनूप सिंह को भी कोलकाता बुला रहे थे इरफान
जीरो एफआईआर के अनुसार मंत्री अनूप सिंह को भी आज कोलकाता बुला रहे थे। विधायक इरफान अंसारी कॉल कर उनको कोलकाता बुला रहे थे। इरफान ने अनूप से कहा था कि कोलकाता आने के बाद गोवाहाटी चलना है। फिर वहां पर टोकन मनी लेकर सरकार गिरा देंगे। इसके एवज में प्रत्येक विधायक 10 करोड़ मिलेंगे।