रांची। झारखंड में चल रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन की ईडी से हुई पूछताछ पर कहा है कि हमलोग चुनौतियों से डरने वाले नहीं हैं। हम सारी चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे। आपको बता दें कि वे यूपीए विधायक दल की होने वाली बैठक में आज शामिल होने आये थे। गौरतलब है कि कल ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 9 घंटे पूछताछ की।
जब उनसे आगे की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी हम बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। बैठक के बाद जो भी बातें निकलकर सामने आएगी उन सारी बातों से रू-ब-रू करा दिया जाएगा। ये पूछे जाने पर कि क्या वो लोग ईडी की चुनौतियों को स्वीकार करते हैं तो उन्होंने कहा कि ईडी एक संवैधानिक संस्था है. वो जांच करें. जांच में जो भी चीजें सामने निकलकर आएगी उसके बाद ही आगे की रणनीति बनेगी।