जामताड़ा : कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता फ्रिज होने के बाद पार्टी का विरोध प्रदर्शन जिला स्तर पर दिखाई देने लगा है. सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बतौर मुख्य अतिथि इस प्रदर्शन में शामिल हुए स्थानीय कांग्रेसी विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार जितना भी सितम कर ले कांग्रेस डरने और झुकने वाली पार्टी नहीं है. विधायक ने कहा कि हमारे सारे खाते फ्रीज हो गए तो क्या हुआ, जनता का खाता अभी चालू है और जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है. हम फुटपाथ पर बैठकर संगठन को मजबूत बनाएंगे और चुनाव लड़ेंगे. दुमका लोकसभा ही नहीं बल्कि गोड्डा और राजमहल भी जीत कर दिखाएंगे.
विधायक इरफान ने कहा कि मोदी सरकार साजिश करके कांग्रेस को नीचा दिखाने का काम कर रही है. जिस कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने भारत के नागरिकों के घरों में टेलीफोन और हाथों में मोबाइल पहुंचाया, पूरे देश को सूचना क्रांति से जोड़कर इस लायक बनाया कि आज हम हर हाथ में मोबाइल देख रहे हैं. उस कांग्रेस पार्टी को झुकाना, उस कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को नीचा दिखाना किसी के वश की बात नहीं है. प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेसियों ने सरकार के विरुद्ध मसाल जुलूस निकाला जो प्रदर्शन स्थल से सुभाष चौक तक गया. इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से करालीचरण सरखेल, मधुसूदन चंद्रा, विजय दुबे, नंदकिशोर सिंह, इरशाद उल हक अरसी, मुक्ता मंडल, अशोक नायक, हराधन भुईं, अमरनाथ मिश्रा, निमाजी अंसारी, मुख्तार अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: हाथ में पिस्टल लिए हुए सोशल मीडिया पर हेमंत सोरेन का फोटो वायरल, प्राथमिकी दर्ज