नई दिल्ली : MADHYA PRADESH MAHA DARSHAN के लिए आईआरसीटीसी बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के अंतर्गत मध्य प्रदेश के चर्चित धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर, महेश्वर और उज्जैन में घूमने का मौका मिल रहा है. आईआरसीटीसी का यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है. इसमें आपको एरोप्लेन से सफर करने का मौका मिल रहा है. हर साल बड़ी संख्या में लोग ओंकारेश्वर, महेश्वर और उज्जैन में घूमने के लिए आते हैं. ये तीनों ही शहर अपनी समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाने जाते हैं. यहां आपको कई प्राचीन मंदिर, किले और महल देखने को मिलेंगे. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिल रही हैं.
इसका पैकेज कोड SHA15 है. इस टूर पैकेज में आपको कुल 4 रातों और 5 दिनों तक सफर करने का मौका मिल रहा है. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 28 फरवरी, 2024 को हैदराबाद से हो रही है. इस टूर पैकेज में आपको उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर घुमाया जाएगा. वहीं बाकी जगहों पर आपको बस के माध्यम से घुमाया जाएगा. सफर करते समय आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा. आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था की जाएगी.
जानें किराया
अगर बात किराये की करें, तो अकेले यात्रा करने पर आपको 29,400 रुपये देने होंगे. अगर आप दो लोगों के साथ सफर कर रहे हैं. ऐसे में प्रति व्यक्ति किराया 23,600 रुपये है. वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ सफर कर रहे हैं. इस स्थिति में आपको प्रति व्यक्ति 22,700 रुपये खर्च करने होंगे.
इसे भी पढ़ें: सिझानो पर्व को लेकर मछली बाजार में रौनक