नई दिल्ली : IRCTC की वेबसाइट और एप दोनों के ठप होने की खबर है. एक्स पर IRCTC ट्रेडिंग टॉपिक में आ चुका है.
#IRCTC worst app in India pic.twitter.com/KeRtTr0txr
— Sravan Karthik (@SravanKarthik5) February 23, 2024
यूजर्स की शिकायत के मुताबिक IRCTC की वेबसाइट और एप दोनों काम नहीं कर रहे हैं.
#IRCTC #railway @IRCTCofficial @RailMinIndia I need urgent ticket but website is down 👍👍👍👍 pic.twitter.com/z0OluW72yh
— SATISH YADAV (@satishyadav877) February 23, 2024
यह दिक्कत ऐसे समय पर आई है जब तत्काल टिकट बुकिंग का समय होता है.
Dear IRCTC, you need better engineers to resolve your backend issues @IRCTCofficial @RailMinIndia #IRCTC pic.twitter.com/ec1EoIu4aA
— Amit Chaudhary (@chaudharyamit88) February 23, 2024
यूजर्स के दावे के मुताबिक मेंटेनेंस की वजह से IRCTC की वेबसाइट डाउन पड़ी है, हालांकि यह बात समझ से परे है कि तत्काल बुकिंग के समय ही मेंटेनेंस कैसे हो रहा है. यूजर्स को साइट पर बुकिंग के दौरान मेंटेनेंस का मैसेज मिल रहा है और कस्टमर केयर का एक नंबर भी दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: अश्लील वीडियो व फर्जी कुरियर सर्विस का विज्ञापन बनाकर ठगी करता था गिरोह, 7 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे