बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के पास ड्रोन देखा गया. हालांकि, सोमवार रात हुई इस घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरक्षबलों ने ड्रोन को तबाह कर दिया. खास बात यह कि साल की शुरुआत के बाद से ही देश में अमेरिकी पक्ष को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. अमेरिका ने हाल ही में बढ़े इन हमलों की जानकारी देने वाले को 30 लाख डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इराक के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास ड्रोन देखा गया. इस ड्रोन को जवानों ने मार गिराया और घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. इस घटना के कुछ घंटों पहले ही देश के पश्चिमी इलाके में अमेरिकी जवानों के बेस पर रॉकेट अटैक हुआ था.
जारी हैं हमले
साल की शुरुआत से लेकर अब तक 47 हमलों में अमेरिकी पक्ष को निशाना बनाया गया है. जिन जगहों पर ये हमले किए गए हैं, वहां 2500 अमेरिका जवान इस्लामिक स्टेट ग्रुप के खिलाफ लड़ाई के लिए तैनात हैं. इनमें से 6 हमलों को ड्रोन के जरिए अंजाम दिया गया है. दरअसल, इस तरह के हमलों में ड्रोन का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के लिए सिरदर्द बना हुआ है. क्योंकि उड़ने वाले ये उपकरण एयर डिफेंस को चकमा दे सकते हैं.
घटनाओं पर एक नजर
अप्रैल में विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन ने अरबिल में गठबंधन के इराकी मुख्यालय पर हमला किया. इसके अगले महीने विस्फोटक से भरे ड्रोन ने अमेरिकी जवानों के ऐन अल-असद हवाई अड्डे को निशाना बनाया. 9 जून को ऐसे ही विस्फोटक से भरे ड्रोन के डरे बगदाद एयरपोर्ट पर भी हमला किया गया. यहां भी अमेरिकी जवान तैनात हैं.
साउथ: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
This website uses cookies.