नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार 19 मई को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उनके साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन भी सवार थे. ईरान के स्टेट मीडिया IRNA के मुताबिक, रईसी का हेलिकॉप्टर ईरान के वरजेघन शहर में क्रैश हुआ, जो अजरबैजान की सीमा के बेहद करीब है. घटना उस समय हुई जब रईसी अजरबैजान की सीमा पर बने बांध का उद्घाटन करके लौट रहे थे. काफी देर से उनकी तलाश की जा रही है. लेकिन टीम को उनका कोई सुराग नहीं मिला है. स्टेट टेलीविजन की माने तो सर्च ऑपरेशन में जुटी टीम को क्रैश हेलीकॉप्टर मिल गया है. लेकिन रईसी और अन्य लोगों के मिलने की कोई जानकारी नहीं है. ईरान के गृह मंत्री ने बताया है कि हादसे के बाद से राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से कोई संपर्क नहीं हो सका है.