तेहरान : सीरिया की राजधानी दमिश्क में वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद ईरान गुस्से में है. इस हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के वरिष्ठ जनरल मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी की मौत हो गई. ईरान ने हमले के लिए इज़राइल को दोषी ठहराया और बदला लेने की कसम खाई.

ईरान ने कहा है कि वह इस तरह से जवाब देगा कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले पर पछतावा होगा. दरअसल, ईरान ये धमकी ऐसे ही नहीं दे रहा है. इसके पास सचमुच खतरनाक हथियार हैं जो लाल सागर को पार करने और उसके कट्टर दुश्मन इज़राइल पर हमला करने की क्षमता रखते हैं.

ईरान के पास 9 अलग-अलग तरह की मिसाइलें हैं जो इजरायल तक पहुंचने में सक्षम हैं. ईरानी समाचार एजेंसी ISNA ने इन मिसाइलों की क्षमताओं के बारे में जानकारी दी है. इनमें से कुछ मिसाइलें 14,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरते हुए 2,000 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती हैं.

इन मिसाइलों पर है ईरान को घमंड :

  • सेज्जिल मिसाइल : ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 2,000 से 2,500 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. इसकी अधिकतम गति 12-14 मैक है. 1214 किलोमीटर प्रति घंटे की गति को 1 मैक कहा जाता है.
  • खैबर मिसाइल : मैक 5 की गति से 2000 किमी तक की दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम.
  • इमाद मिसाइल : 2 से 7 मैक की गति से 2000 किमी तक की दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम.
  • शहाब-3 मिसाइल : 7 मैक की रफ्तार से 2000 किलोमीटर तक दुश्मन पर हमला करने में सक्षम.
  • गदर मिसाइल : मैक 9 की गति और 1950 किलोमीटर तक लक्ष्य भेदने की क्षमता.
  • पावेह मिसाइल : 900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 1,650 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने में सक्षम.
  • फतह-2 मिसाइल : मैक 5 की गति और 1,400 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम.
  • खैबर शिकान : 1,450 किलोमीटर तक दुश्मन को भेदने में सक्षम. यह 5000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है.
  • हज कासिम मिसाइल : मैक 5 की गति से चलने वाली यह मिसाइल 1,400 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के ठिकानों को निशाना बना सकती है.

ये भी पढ़ें : उपायुक्त की जनता दरबार के कार्यक्रम में बदलाव, अब इस दिन सुनेंगे फरियाद

Share.
Exit mobile version