रांचीः आइपीएस कुलदीप द्विवेदी को सीबीआइ का डीआइजी बनाया गया है. कुलदीप झारखंड कैडर के 2005 बैच के अफसर हैं. फिलहाल आटीबीपी के डीआइजी के पद पर तैनात है. इसका आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि 17 जनवरी 2026 को समाप्त होने वाली पांच साल की अवधि के लिए कुलदीप को डीआइजी सीबीआइ के पद पर अधिकृत किया जाता है. बताते चलें कि कुलदीप रांची के एसएसपी भी रह चुके है.