रांची: चुनाव आयोग ने राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को गंभीर लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई तब की गई जब मीणा पर बिना अनुमति के अपनी ड्यूटी छोड़कर राजस्थान लौटने का आरोप लगा. 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को झारखंड के गुमला जिले में पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में तैनात किया गया था, जहां उनकी जिम्मेदारी निर्वाचन प्रक्रिया में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी की थी. हालांकि, आरोप है कि उन्होंने बिना किसी अधिकारिक अनुमति के अपनी ड्यूटी छोड़ दी और राजस्थान वापस लौट गए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने पुष्टि की कि किशन सहाय मीणा की जगह अब अन्य पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है. इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने मामले को गंभीरता से लिया और मीणा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.