Ranchi : झारखंड को जल्द 9 IPS अधिकारी मिलने वाले है. राज्य सरकार ने इससे संबंधित सूची UPSC को भेजा है. CM हेमंत सोरेन की स्वीकृति मिलने के बाद कुल 17 पुलिस अधिकारियों की सूची UPSC को भेजी गयी है. यह सभी अधिकारी राज्य सेवा से है. राज्य सरकार ने वर्ष 2021, 2022 और 2023 की कुल 9 रिक्तियों के लिए UPSC को अनुशंसा भेजी है. भेजे गए नामों में डीएसपी, सीनियर डीएसपी और एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. इनके कार्यक्षमता रिपोर्ट (एसीआर) और अन्य जरूरी दस्तावेज UPSC को सौंपे गए हैं. UPSC अधिकारियों के प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर प्रोन्नति के लिए योग्य अफसरों का चयन करेगी.
इन-इन लोगों के नाम भेजे गए है UPSC को
शिवेंद्र, राधाप्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, मजरूल होदा, राजेश कुमार, दीपक कुमार अविनाश कुमार, रोशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र चौधरी, राहुल देव बड़ाइक, ख्रीस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, अनूप कुमार, समीर तिर्की और हीरालाल रवि के नाम शामिल हैं.
Also Read : झारखंड के तापमान में गिरावट जारी… जानें आज का वेदर अपडेट
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 15 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : वैलेंटाइन डे पर लालपुर में युवक युवती में झगड़ा,बुलेट में आग लगाई
Also Read : रांची से किडनैप होटल कारोबारी धनबाद से रिकवर… जानें कैसे
Also Read : चुकंदर के सेवन से बचें ये लोग, हो सकती है एलर्जी…
Also Read : B.Ed और M.Ed फिर से होंगे 1 साल के, क्या खत्म होंगे 2 वर्ष के कोर्स? जानें