रांची। आईपीएस अखिलेश वारियर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गये हैं। वह झारखंड कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी है। राज्य सरकार ने उन्हें विरमित कर दिया है। अखिलेश वारियर पिछले साल ही दो साल की स्टडी लिव से वापस लौटे थे।
राज्य सरकार के द्वारा विरमित किये जाने बाद आईपीएस अखिलेश वारियर पीएमओ के अधीन आने वाले एनटीआरओ में एनालिस्ट के पद पर योगदान दिया है। केंद्र सरकार ने अखिलेश वारियर को जल्द से जल्द विरमित करने के लिए झारखंड सरकार को पत्र भेजा था। इसके बाद उन्हें विरमित कर दिया गया।