IPL 2021 फेज-2 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से हुआ। मैच की शुरुआत KKR के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के साथ हुई। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155/6 का स्कोर बनाया। KKR के सामने 156 रनों का टारगेट था, जिसे टीम ने बहुत ही आसानी के साथ 29 गेंद शेष रहते सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

मैच में मिली जीत के साथ ही कोलकाता पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई इंडियंस चौथे से छठे स्थान आ गई है।

कोलकाता की जीत में चमके राहुल
टारगेट का पीछा करते हुए राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 42 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में राहुल ने 8 चौके और तीन छक्के लगाए। IPL में त्रिपाठी का यह 7वां अर्धशतक रहा।

अय्यर ने मचाया तहलका
KKR के ओपनर वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों पर 53 रनों की आतिशी पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और तीन लंबे छक्के लगाए। अय्यर ने सिर्फ 25 बॉल पर अपना पहला IPL अर्धशतक पूरा कर लिया था। दूसरे विकेट के लिए अय्यर और राहुल त्रिपाठी के बीच 52 गेंदों पर 88 रनों की पार्टनरशिप देखने को मिली।

गिल-अय्यर का तूफानी स्टार्ट
KKR का पहला विकेट शुभमन गिल (13) के रूप में गिरा, उनकी विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में आई और उन्होंने धीमी गति के गेंद पर गिल को बोल्ड किया। आउट होने से पहले शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 3 ओवर में 40 रन जोड़े।

बड़ा स्कोर बना सकती थी MI
पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने 78 रनों की पार्टनरशिप निभाई। इस जोड़ी को देखते हुए लग रहा था कि मुंबई आसानी से 200+ का स्कोर बनाने में सफल रहेगी, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 155/6 का स्कोर ही बनी सकी। पहले विकेट के बाद टीम ने आखिरी के पांच विकेट 77 रन गंवाए।

रोहित 30 गेंदों पर (33) रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर आउट हुए। IPL में यह 7वां और टी-20 फॉर्मेट में 9वां मौका रहा जब नरेन के खाते में रोहित की विकेट आई हो। हिटमैन के विकेट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने सूर्यकुमार यादव (5) और 16वां अर्धशतक पूरा कर चुके क्विंटन डी कॉक (55) की विकेट चटकाई। ईशान किशन (14) भी कुछ खास नहीं कर सके और लॉकी फर्ग्यूसन को अपनी विकेट थमा बैठे। पोलार्ड ने (21) रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी अंत तक टीम का साथ नहीं निभा सके। KKR के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और लॉकी फर्ग्यूसन दो-दो विकेट लेने में सफल रहे।

रोहित ने रचा इतिहास
मैच में पहले 18 रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा ने KKR के खिलाफ अपने 1 हजार IPL रन पूरे किए। IPL में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले वह टूर्नामेंट के इतिहास के पहले खिलाड़ी बने। साथ ही रोहित ने IPL में अपने 5500 रन भी पूरे किए और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तीसरे स्थान पर भी पहुंच गए हैं। आज उन्होंने सुरेश रैना (5495) को पीछे छोड़ा।

हार्दिक फिर बेंच पर
मैच में एक बार फिर से ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। इससे पहले CSK के खिलाफ भी उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। हार्दिक फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं है और उसी के चलते फेज-2 के पहले दो मैचों में उनको खेलने का मौका नहीं मिल है।

Share.
Exit mobile version