Johar live desk: IPL 2025 का इंतजार अब खत्म हो गया है। कल यानी शनिवार से IPL के 18वें सीजन का धमाकेदार आगाज होने वाला है। कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां जोरों पर हैं।
ओपनिंग सेरेमनी में फिल्मी सितारों का प्रदर्शन होगा, जिसमें श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह और करण औजिला जैसे सिंगर्स शामिल होंगे। इसके साथ ही दिशा पाटनी अपने डांस मूव्स दिखाकर लोगों का मनोरंजन करेंगी। वरुण धवन भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
शनिवार को पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच होने वाला है। इस मुकाबले से पहले यहां फिल्मी सितारों को आमंत्रित किया गया है। ये फिल्मी सितारे यहां अपने प्रदर्शन से समां बांधेंगे।
शाहरुख खान भी रहेंगे मौजूद?
शनिवार को पहला मुकाबला शाहरुख खान की टीम केकेआर का ही होने वाला है। इस खास मौके पर ओपनिंग सेरेमनी के साथ पहला मुकाबला देखने शाहरुख खान भी यहां पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई कन्फर्मेशन अभी तक नहीं आया है।
क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी भी यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं। शनिवार को पहले मुकाबले के साथ ही IPL का आगाज हो जाएगा। यहां ईडन गार्डन में कितनी धूम देखने को मिलती है, यह देखना दिलचस्प होगा।
IP 2025 के पहले मुकाबले के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। ओपनिंग सेरेमनी में फिल्मी सितारों का प्रदर्शन होगा, जो दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा। इस मौके पर कोलकाता के ईडन गार्डन में एक बड़ा आयोजन होगा, जिसमें फिल्मी सितारे, क्रिकेट खिलाड़ी और दर्शक शामिल होंगे।
Read also: IPL के 18वें सीजन में खिलाड़ियों को मिलेगी नयी सौगात… जानें क्या
Read also:IPL 2025 के बाद रिटायर हो जाएंगे धोनी! उथप्पा बोले…
Read also:इस बार IPL में एक नहीं, कई बार होगी ओपनिंग सेरेमनी
Read also:IPL 2025 के मैदान में नजर आयेंगे झारखंड के ये 4 खिलाड़ी…
Read also:IPL Auction 2025 : आईपीएल नीलामी में आज बड़ा दिन, इन 132 धाकड़ प्लेयर्स की होगी बिक्री