Johar Live Desk : IPL 2025 के 34वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां की पिच बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है और हाई-स्कोरिंग मैच की पूरी उम्मीद है.
आरसीबी आत्मविश्वास से लबरेज
आरसीबी इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त देने के बाद उतरेगी. फिल सॉल्ट (65 रन), विराट कोहली (62 रन नाबाद) और देवदत्त पडिक्कल (40 रन नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को एकतरफा जीत दिलाई थी. आरसीबी ने अब तक 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और टीम विनिंग कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी.
पंजाब की बैटिंग चिंता का कारण
वहीं, पंजाब किंग्स ने पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जरूर जीता था, लेकिन टीम महज 111 रन पर ऑलआउट हो गई थी. कप्तान श्रेयस अय्यर का खाता तक नहीं खुला था. टीम में आज दो बदलाव की संभावना है मार्कस स्टोइनिस और विजयकुमार विशाक को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. सूर्यांश शेडगे और जोश इंग्लिश को बाहर बैठना पड़ सकता है.
पिच और मौसम का हाल
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है. लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग का फायदा मिल सकता है. शाम के समय ओस गिरने की संभावना है, जिससे बाद में गेंदबाजी करना मुश्किल हो सकता है. इसी कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
मौसम गर्म रहेगा – अधिकतम तापमान 34°C तक जा सकता है और हल्की बारिश की भी संभावना है.
हेड-टू-हेड : पंजाब का पलड़ा भारी
IPL इतिहास में दोनों टीमें 33 बार भिड़ी हैं, जिनमें पंजाब ने 17 और RCB ने 16 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में आज का मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा, खासतौर पर प्लेऑफ की दौड़ को देखते हुए.
संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार.
पंजाब किंग्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
Also Read : झारखंड में 20 अप्रैल तक येलो अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार