Johar Live Desk : IPL 2025 के 33वें मुकाबले में आज क्रिकेट प्रेमियों को एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. जब मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीतकर इस मैच में कदम रखा है, ऐसे में आज की भिड़ंत काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
दोनों टीमों की स्थिति बराबरी पर
IPL 2025 के 18वें सीजन में अब तक मुंबई और हैदराबाद ने 8-8 मैच खेले हैं, जिनमें से दोनों टीमों ने 6-6 में जीत हासिल की है और 2-2 में हार का सामना किया है. यानी अंक तालिका में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर हैं, और यह मुकाबला प्लेऑफ की दिशा में बेहद अहम साबित हो सकता है.
हैदराबाद की सलामी जोड़ी है लय में
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले मुकाबले में सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. पंजाब किंग्स के खिलाफ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने 171 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी थी. खासकर अभिषेक शर्मा की 55 गेंदों में खेली गई 141 रनों की तूफानी पारी ने सभी को चौंका दिया था. इस फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि कप्तान पैट कमिंस विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करेंगे.
मुंबई इंडियंस की टीम बैलेंस में, रोहित की फॉर्म पर सवाल
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मैच जीतकर आत्मविश्वास हासिल किया है. टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में संतुलन दिखा. हालांकि, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. रोहित ने सीजन में अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है और लगातार छोटे स्कोर पर आउट हो रहे हैं.
पिच रिपोर्ट – बल्लेबाजों को मिलेगा साथ
वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड बड़े स्कोर की संभावना को बढ़ाती है. हालांकि शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को और बीच के ओवर्स में स्पिनर्स को मदद मिलती है. अब तक इस मैदान पर खेले गए 118 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली है (63 बार जीत). पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन रहा है.
संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, ट्रेविस हेड, मोहम्मद शमी, नीतीश रेड्डी, अनिकेत वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.
क्या कहता है आंकड़ों का खेल?
वानखेड़े में पिछले कुछ मुकाबलों में स्कोरिंग पैटर्न में अंतर देखने को मिला है – एक तरफ लो-स्कोरिंग मैच हुए हैं, तो वहीं हाई-स्कोरिंग मुकाबले भी. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है. दोनों ही कप्तान चाहेंगे कि पहले गेंदबाजी करें और लक्ष्य का पीछा करें.
Also Read : आज झारखंड में बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी, जानें अगले दो दिनों का मौसम अपडेट