Johar Live Desk : IPL 2025 का 30वां मुकाबला सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यहां रोमांचक मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, खासकर चेन्नई के लिए, जो इस सीजन में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है.
लखनऊ की जीत की पटरी पर वापसी
सीजन की शुरुआत में खराब प्रदर्शन के बाद लखनऊ की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है. पिछले मुकाबले में उन्होंने गुजरात टाइटंस जैसी मजबूत टीम को हराकर एक शानदार संदेश दिया. अब अपने घरेलू मैदान पर पांच बार की चैंपियन CSK को टक्कर देने के लिए तैयार हैं.
टीम के लिए राहत की खबर यह है कि स्टार ओपनर मिचेल मार्श इस मैच में वापसी कर सकते हैं. पारिवारिक कारणों से पिछले मैच से बाहर रहे मार्श की वापसी से बैटिंग लाइनअप को मजबूती मिलेगी. हिम्मत सिंह को उनकी जगह फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है.
चेन्नई की लगातार पांचवीं हार से संकट
दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन में बुरी तरह संघर्ष कर रही है. धोनी की कप्तानी में भी टीम लगातार पांच मुकाबले हार चुकी है, जिससे उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है. अब लखनऊ के खिलाफ यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है.
टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकता है. राहुल त्रिपाठी की जगह वंश बेदी या शेख रशीद को मौका मिलने की उम्मीद है. रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे पर ओपनिंग की जिम्मेदारी होगी, जबकि मध्यक्रम में शिवम दुबे और विजय शंकर जैसे खिलाड़ी वापसी की उम्मीदों पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे.
संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), डेवन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, वंश बेदी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, रवींद्र जडेजा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद.
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) : ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, आयुश बडोनी, शार्दुल ठाकुर, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई.
Also Read : झारखंड में आज बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी