Johar Live Desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच चरम पर है और आज का मुकाबला बेहद खास होने वाला है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी. यह मुकाबला SRH के लिए टूर्नामेंट में वापसी करने का मौका है, वहीं मुंबई अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. SRH को जहां अपने पहले घरेलू मैच में जीत मिली थी, वहीं उसके बाद टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. टीम लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही है और उसे लय में लौटने के लिए हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस आत्मविश्वास से लबरेज है. टीम ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया था और अब वह फिर से टीम के इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैदान में उतर सकते हैं. इस जीत के साथ मुंबई के 8 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच चुकी है.
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों की मददगार रही है. यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है, जिससे बड़े स्कोर बन सकते हैं. हालांकि, तेज गेंदबाजों को भी पिच से उछाल और मूवमेंट मिलती है, खासकर जब सतह थोड़ी धीमी हो. अब तक यहां 81 आईपीएल मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें 46 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबले हुए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 14 बार जीत दर्ज की है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 10 जीत मिली हैं. इन आंकड़ों से भी स्पष्ट है कि मुंबई का पलड़ा भारी है.
मुंबई के लिए आज का मुकाबला न केवल अंक तालिका में ऊपर चढ़ने का अवसर है, बल्कि यह एक और मौका है अपने स्टार खिलाड़ियों को लय में बनाए रखने का. वहीं SRH अपने घरेलू दर्शकों के सामने वापसी करना चाहेगी और टूर्नामेंट में नई शुरुआत की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी.
दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में संघर्षरत
मुंबई इंडियन्स ने अब तक 8 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 8 अंकों के साथ वे पॉइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर हैं और उनका नेट रन रेट +0.483 है. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति और भी खराब है. 7 मैचों में महज़ 2 जीत के साथ SRH 4 अंकों पर है और -1.217 के नेट रन रेट के साथ 9वें पायदान पर खिसक गई है.
टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी, जिसमें 4K रिजॉल्यूशन और कई भाषा विकल्पों के साथ लाइव आंकड़े भी देखे जा सकते हैं.
संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, जसप्रीत बुमराह.
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
Also Read : पहलगाम आतंकी हमला : तीन संदेही आतंकियों का स्केच जारी