हैदराबाद: हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हैदराबाद और मुंबई दोनों ही अपने पिछले मुकाबले हारकर इस मैच में उतर रही हैं. SRH ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चार रन से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर, मुंबई को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा.
बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी जोरदार रही. ट्रेविस हेड 16 गेंदों में 44 रन बना लिए हैं. वहीं मयंक अगरवाल के रूप में हैदराबाद एकलौता विकेट खोया है. खबर लिखे जाने तक SRH ने पांच ओवर में एक विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं.
क्या कहा कप्तानों ने
टॉस जीतने के बाद हार्दिक ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. अच्छा ट्रैक लग रहा है, पिछले गेम में हम मजबूत थे. ठीक से योजना नहीं बनाई, जिसके कारण हमें गेम गंवाना पड़ा. अभी 13 गेम बाकी हैं, हमें सही चीजें करते रहने की जरूरत है. हम हैं सकारात्मक हूं और चुनौती का इंतजार कर रहा हूं. बस सभी खिलाड़ियों के साथ समय बिताने की कोशिश कर रहा हूं. उन्हें बेहतर तरीके से जान रहा हूं. एक बदलाव, ल्यूक चूक गए.
वहीं कमिंस ने कहा कि जयदेव उनादकट, टी नटराजन की जगह लेंगे. उन्होंने कहा कि ट्रैविस हेड मार्को जानसन की जगह हैदराबाद के लिए शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा विकेट लग रहा है. ज्यादा निराश नहीं. यह एक कठिन टूर्नामेंट है, भीड़ और परिस्थितियां मदद करेंगी. कुछ बदलाव. जानसन की जगह हेड आए. नटराजन को थोड़ी परेशानी है, उनादकट आए. हमें एक बेहतरीन टीम मिली है. आज रात खेलने वाले खिलाड़ियों को अपना सब कुछ देना होगा.
क्या है प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.