मुंबई : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पंड्या को कैप्टन बनाया है. बता दें कि रोहित शर्मा पिछले 10 साल से टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन से पहले बड़ी डील करते हुए हार्दिक पांड्या को टीम से फिर से जोड़ा और शुक्रवार (15 दिसंबर) को आईपीएल मिनी नीलामी से पहले उन्हें कप्तान बनाए जाने की घोषणा कर दी है. आईपीएल नीलामी 19 दिसंबर को होने वाली है.

मुंबई इंडियन्स से जारी बयान के मुताबिक नेतृत्व में बदलाव उनकी भविष्य की योजना का हिस्सा है. फ्रेंचाइजी ने रोहित को उनकी शानदार योगदान के लिए धन्यवाद दिया. हार्दिक की नियुक्ति पर मुंबई इंडियन्स के वैश्विक प्रदर्शन प्रमुख महेला जयवर्धने ने कहा, “यह विरासत निर्माण और भविष्य के लिए तैयार रहने के मुबई इंडियन्स की सोच का हिस्सा है.” उन्होंने कहा, ” मुंबई को सचिन (तेंदुलकर) से लेकर हरभजन (सिंह) और रिकी (पोंटिंग) से लेकर रोहित तक हमेशा असाधारण नेतृत्व का साथ मिला है. इन सब ने तत्काल सफलता में योगदान देने के साथ-साथ भविष्य के लिए टीम को मजबूत करने पर भी हमेशा ध्यान दिया.”

जयवर्धने ने कहा, “यह टीम की इस सोच को आगे बढ़ती है. हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 सत्र के लिए मुंबई इंडियन्स की बागडोर संभालेंगे.” मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपए में फुल कैश ट्रेड किया है. जिससे अटकलें तेज हो गई थी कि शायद हार्दिक पांड्या को अगले सीजन के लिए टीम का कप्तान बनाया जाए और आज फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को कप्तान बनाकर इसको सही साबित कर दिया है.

श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने कहा, “हम रोहित शर्मा के असाधारण नेतृत्व के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं;. 2013 से मुंबई इंडियन्स के कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल बेहद सफल रहा है. ” उन्होंने कहा, “उनके नेतृत्व ने न केवल टीम को अद्वितीय सफलता दिलाई है, बल्कि उन्होंने खुद को आईपीएल के इतिहास में सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक के रूप में खुद को साबित किया. उनके मार्गदर्शन में मुंबई अब तक की सबसे सफल और पसंदीदा टीमों में से एक बन गई है.” उन्होंने कहा, ” हम मुंबई इंडियनस को मैदान के अंदर और बाहर और मजबूत करने के लिए उनके मार्गदर्शन और अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. जयवर्धने ने कहा, “हम टीम के नए कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या का स्वागत करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.”

इसे भी पढ़ें: Covid Alert! सिंगापुर में कोरोना के 56 हजार मामले आए सामने, लोगों से मास्क पहनने की अपील

Share.
Exit mobile version