नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़कर घर वापसी कर ली है. KKR कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें टीम का मेंटर बनाया है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-X पर गौतम गंभीर ने पोस्ट शेयर कर दी है. गंभीर ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं कोई भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं.लेकिन यह अलग है, मैं वहीं पर वापस आ गया है जहां से यह सब शुरू हुआ था. आज, जब मैं एक बार फिर उस बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मैं काफी खुश हूं. मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं आनंद के शहर में वापस आ रहा हूं. मैं वापस आ गया हूं..” गंभीर ने केकेआर की जर्सी भी पहनी हुई है. गंभीर अब कोच चंद्रकांत पंडित के साथ टीम को चैंपियन बनाने पर ध्‍यान देंगे.

किंग खान ने जाहिर की खुशी

गौतम गंभीर की वापसी पर केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान ने खुशी व्‍यक्‍त की.

गंभीर का फ्रेंचाइजी में स्‍वागत करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि वो हमेशा से परिवार का हिस्‍सा हैं और हमारा कप्‍तान मेंटर जैसे अलग अवतार में लौट रहा है.

बताते चलें कि गौतम गंभीर ने अपनी कप्‍तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनाया था. गंभीर के रहते केकेआर ने पांच बार प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई किया और 2014 की चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची.

पहले से ही लग रहे थे कयास

फ्लावर के कोच पद से हटने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि गंभीर भी लखनऊ का साथ छोड़ देंगे. केएल राहुल के साथ उनका कार्यकाल शानदार रहा है, जिसमें उनकी टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंची थी. हालांकि, दोनों बार प्लेऑफ से ही बाहर हो गई और फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी. एंडी फ्लावर की जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर और हेड कोच रह चुके जस्टिन लैंगर को लखनऊ सुपर जाएंट्स का हेड कोच नियुक्त किया गया था. वहीं, फ्लावर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना हेड कोच बनाया है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

 

 

Share.
Exit mobile version