अहमदाबाद। आईपीएल 2023 का मेगा फाइनल (IPL 2023 Final) रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो सका. अब यह खिताबी मैच सोमवार (रिजर्व-डे) को होगा. यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स बीच होना है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश इस कदर की हुई कि मुकाबले में टॉस तक नहीं हो पाया. नतीजा ये हुआ कि फाइनल मुकाबले को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. अब सीएसके और गुजरात टाइटन्स का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे यानी 29 मई (सोमवार) को खेला जाएगा. टॉस अब सोमवार को शाम 7.30 बजे होगा. वहीं मुकाबले की शुरुआत 8 बजे से होगी.
बारिश का कहर जारी है. इसी बीच अंपायर रॉड टकर ने साइमन डूल से बातचीत में बड़ा बयान दिया. रॉड टकर ने कहा कि कि पांच ओवर के खेल के लिए कट-ऑफ समय 12.06 बजे है. ऐसे में वे 11 बजे तक तो जरूर इंतजार करेंगे. यदि 11 बजे तक बारिश जारी रहती है तो फिर मुश्किल होगा.