मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 8वां मैच 1 अप्रैल की रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स 18.2 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं, कोलकाता ने 14.3 ओवर में चार विकेट पर 141 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई. उमेश यादव के चार विकेट के बाद आंद्रे रसेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और जीत में अहम योगदान दिया. रसेल ने 31 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में 2 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए नाबाद 70 रन बनाए. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज 23 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 24 रन बनाए और नाबाद लौटे. पंजाब के लिए स्पिनर राहुल चाहर ने 2 विकेट झटके जबकि कागिसो रबाडा और ओडियन स्मिथ ने 1-1 विकेट लिया.

पंजाब से मिले 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर पारी की शुरुआत करने पहुंचे. पहला मैच खेल रहे कगीसो रबादा ने रहाणे को 12 रन के स्कोर पर ओडीन स्मिथ के हाथों कैच करवाया. स्मिथ की गेंद पर हरप्रीत ने एक शानदार कैच लेकर वेंकटेश को वापस भेजा. राहुल ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट हासिल कर पंजाब की बड़ी कामयाबी दिलाई. 15 गेंद पर 26 रन बनाकर वह रबादा को कैच दे बैठे. राहुल ने ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश राणा को बिना खाता खोले LBW कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया. महज 26 गेंद पर 5 छक्के और 2 चौके की मदद से रसेल ने तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ते हुए टीम की जीत लगभग पक्की कर दी. 31 गेंद पर 8 छक्के और 2 चौके जमाते हुए 70 रन की नाबाद पारी खेलते हुए कोलकाता का जीत तक पहुंचाया.

Share.
Exit mobile version