मुंबई. गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में उतर रही है. आईपीएल 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 33 रन की अच्छी पारी खेली. बतौर कप्तान उन्होंने आईपीएल में जीत के साथ आगाज किया है. डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने मैच का रुख बदला. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन की बात की जाए तो चारों मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी थी. ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (0) पहले ओवर में दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हुए. नंबर-3 पर उतरे विजय शंकर भी फेल रहे. वे चमीरा की गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गई. 15 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद मैथ्यू वेड और हार्दिक पंड्या ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. हार्दिक 28 गेंद पर 33 रन बनाकर बड़े भाई और बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या की गेंद पर आउट हुए. हार्दिक ने 5 चौका और एक छक्का लगाया.

हुडा ने दिया वेड के रूप में बड़ा झटका

ऑफ स्पिनर दीपक हुडा ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल किया. उन्होंने ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को आउट करके गुजरात को चौथा झटका दिया. वेड ने 29 गेंद पर 30 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके जड़े. इसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया टीम को संभालने में जुटे. टीम को अंतिम 5 ओवर में 68 रन बनाने थे और 6 विकेट शेष थे.

16वां ओवर बना मैच का टर्निंग पॉइंट

मैच का 16वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट कहा जा सकता है. ओस के बाद भी केएल राहुल ने दीपक हुडा को उनका तीसरा ओवर हराया. इस ओवर में 22 रन बने. तेवतिया और मिलर दोनों ने एक-एक छक्का और एक-एक चौका लगाया. अब 4 ओवर में 46 रन बनाने थे. 17वें ओवर में रवि बिश्नोई ने 17 रन दिए. अब 3 ओवर में 29 रन की जरूरत थी. इस बीच मिलर 21 गेंद पर 30 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने. उन्होंने तेवतिया के साथ 34 गेंद पर 60 रन जोड़े. अब 15 गेंद पर 21 रन की जरूरत थी.

Share.
Exit mobile version