मुंबई: आईपीएल 2022 में गुरुवार रात मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया. महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत दिलाई. चेन्नई को जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य मिला था. मैच में कभी चेन्नई का पलड़ा भारी होता तो कभी मुंबई का लेकिन मुंबई की जीत के बीच एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी नाम की दीवार आ गई. धोनी ने 13 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के बाद धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो अब भी एक बेहतरीन फिनिशर और मैच विनर हैं.
मुंबई की पारी के बाद 156 रन का लक्ष्य चेन्नई के लिए आसान लग रहा था लेकिन कई उतार-चढाव के बाद मैच जब आखिरी ओवर में पहुंचा तो चेन्नई को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी जबकि उसके 6 बल्लेबाज पवैलियन लौट गए थे. आखिरी ओवर दोनों टीमों के खिलाड़ियों और फैंस के लिए सांसे रोकने वाला था. ओवर की पहली गेंद पर जयदेव उनादकट ने प्रिटोरियस को भी पवैलियन भेज दिया. लेकिन अनहोनी को होनी करने वाले धोनी अभी भी चेन्नई की आखिरी और सबसे बड़ी उम्मीद बनकर टिके हुए थे. रिटोरियस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ब्रावो ने सिंगल लेकर स्ट्राइक धोनी को दे दी. ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने लॉन्ग ऑफ पर जोरदार छक्का और चौथी गेंद पर चौका जड़ दिया. अब चेन्नई को 2 गेंद पर 6 रन की दरकार थी, धोनी ने 5वीं गेंद पर 2 रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर इस आईपीएल में पहली जीत तलाश रही मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.