मध्य प्रदेश के सागर जिले में 11 करोड़ रुपये की कीमत के लगभग 1500 आईफोन लूटने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर को नशीली चीज खिलाकर और उसका मुंह बंद करके यह वारदात अंजाम दी. इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया और दो अन्य कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय उइके ने बताया कि लूट की घटना 15 अगस्त को घटी, जब ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ हिंसक वारदात की गई. उन्होंने कहा, “हम ट्रांसपोर्टरों के दावे की पुष्टि कर रहे हैं कि 11 करोड़ रुपये की कीमत के लगभग 1500 आईफोन लूटे गए थे. एप्पल कंपनी ने अब तक इस मामले में पुलिस से संपर्क नहीं किया है. मैं घटनास्थल पर हूं, जो जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर है, और ट्रक की वीडियोग्राफी का काम चल रहा है.”