नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को बड़ा फैसला करते हुए तीन सदस्यीस एडहॉक कमेटी का गठन किया है. आईओए (IOA) ने बताया की कमेटी के चेयरमैन भूपिंदर सिंह बाजवा होंगे. साथ ही एमएम सौम्या और मंजुशा कुंवर इसकी सदस्य होंगी. एडहॉक कमेटी टूर्नामेंट के आयोजन और सुपरविजन का काम भी देखेगी. बता दें कि बीते रविवार को प्रक्रिया का पालन नहीं करने के वजह से नवनिर्वाचित कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया गया था. खेल मंत्रालय ने WFI को निलंबित करते हुए कहा था कि नवनिर्वाचित कुश्ती संघ ने प्रक्रिया का पालन किए बगैर और तैयारी के लिए उचित समय दिए बिना ही अंडर-15 व अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा कर दी थी.

खिलाड़ियों ने किया था संजय सिंह के अध्यक्ष बनने का विरोध 

बता दें कि बीते दिनों भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को WFI का अध्यक्ष चुना गया था. जिसके बाद रेसलर साक्षी मलिक ने विरोध करते हुए सन्यास की घोषणा कर दी थी. वहीं पहलवान बजरंग पूनिया ने भी बड़ा कदम उठाते हुए अपना पद्मश्री अवॉर्ड और विनेश फोगाट ने खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटा दिया था. इसके बाद खेल मंत्रालय ने 24 दिसम्बर को WFI को निलंबित कर दिया था.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग-जम्मू कश्मीर पर लगाया प्रतिबंध, गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी

Share.
Exit mobile version