Joharlive Desk
नई दिल्ली : आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी के जांच अधिकारी राकेश आहूजा का गुरुवार को तबादला कर दिया गया। राकेश आहूजा को वापस दिल्ली पुलिस भेजा गया है। इस मामले की जांच का जिम्मा नए जांच अधिकारी को सौंपा गया है। राकेश आहूजा इस मामले की जांच में शुरू से जुड़े हुए थे। वह प्रवर्तन निदेशालय सहायक निदेश के पद पर कार्यरत थे। बता दें, नाटकीय घटनाक्रम के बीच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में बुधवार रात को उनके जोर बाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया।
आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम को उच्चतम न्यायालय से तत्काल कोई राहत नहीं मिलने के कुछ घंटे बाद एजेंसी के अधिकारी उनके आवास पहुंचे और दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। सीबीआई के करीब 30 अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोर बाग स्थित चिदंबरम के आवास पर पहुंची थी। पूर्व वित्त मंत्री को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।