गिरिडीह: गिरिडीह जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्रीलंगटा बाबा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की मुर्गी दाना फैक्ट्री पर सरकारी भूमि कब्जा करने के आरोपों की जांच के लिए सदर अंचलाधिकारी मो. असलम ने गुरुवार को मोहनपुर इलाके का दौरा किया. ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री द्वारा प्लॉट नंबर 317 पर अवैध निर्माण किया जा रहा है. इस संदर्भ में फैक्ट्री प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि निर्माणाधीन कमरा वास्तव में प्लॉट संख्या 318 पर है, जो रैयती भूमि है.
बता दें कि अंचलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अमीन अजय यादव और कर्मचारी शम्भू विश्वकर्मा के साथ मिलकर उस जमीन की मापी की, जिस पर डीवीसी का पैनल रूम बनाया जा रहा था. मापी के बाद, अंचलाधिकारी ने फैक्ट्री प्रबंधन को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द सभी आवश्यक कागजात जमा करें. अंचलाधिकारी मो. असलम ने कहा, “हमने शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए काम को रोकने का आदेश दिया है. कागजात जमा होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
इस मामले ने स्थानीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है, और सभी की नजर अब प्रशासन की कार्रवाई पर होगी.