लातेहार : लोकसभा चुनाव को देखते हुए लातेहार पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. इसी क्रम शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 22 लाख रुपये बरामद हुए है. पुलिस ने पैसे जब्त कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. तथ्यों की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पैसे किसके है और किस मकसद से ले जाए जा रहे थे.
बता दें कि देश में अभी आदर्श आचार संहिता लागू है. इस नियम के लागू होने के बाद राजनेताओं से लेकर आम जनता तक सभी पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए जाते हैं और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है.
इसे भी पढ़ें: फेसबुक का ‘न्यूज’ टैब जल्द होगा बंद, मेटा न्यूज और राजनीतिक कंटेंट पर जोर नहीं देने की योजना