सिमडेगा: सिमडेगा बस स्टैंड में कांग्रेस इंटक के नेता दिलीप तिर्की ने मोटर यूनियन संघ के अध्य्क्ष विजय लाल एवं स्टैंड के कई लोगों के साथ मुलाकात किया. साथ ही उन्होंने बस स्टैंड से संबंधित कई समस्याओं पर चर्चा किया. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव सफीक खान भी मौजूद रहे.
सुविधाओं का नही रखा जा रहा खयाल
वहीं मोटर यूनियन संघ के अध्यक्ष विजय लाल ने बताया कि यहां समस्याओं का आंबार लगा हुआ है. लाइट, काउंटर शेड, सीसीटीव कैमरा, महिला शौचालय जैसे मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कितनी बार हमने इस मुद्दे को उठाया है. लेकिन इस जगह से सिर्फ विभाग को पैसे मिलते पर सुविधाओं का कोई ख्याल नही रखा जाता है.
सीसीटीवी कैमरा लगवाने की होगी पहल
मौके पर दिलीप ने कहा कि यह जिला का मुख्य बड़ा बस स्टैंड है, जो हजरों लोगों का रोजाना आवगमन का केंद्र है. इस दृष्टिकोण से प्रशासन को इसपर ध्यान देना चाहिए की यहां कितनी दिक्कतें हैं. दिलीप ने कहा कि जल्द ही सीसीटीवी कैमरा लगवाने की पहल किया जाएगा. वर्तमान समय के अनुसार और सुरक्षा की दृष्टिकोण से इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है. उन्होंने कहा कि बाकी जो सुविधाएं हैं, उन्हें जल्द मुहैया कराने के लिए नगर परिषद कार्यपालक से बात करूंगा.
सार्वजनिक शौचालय से फैल रही बीमारी
उन्होंने बताया कि स्टैंड के अंदर जो खानापूर्ति के लिए शौचालय बनवाया गया है, जिसके इस्तेमाल से ही बीमारी फैलने जैसा माहौल बना हुआ है. उसके लिए जल्द कुछ विकल्प निकलवाने की पहल होगी. मौके पर स्माइल केरकेट्टा, कुलदीप मिंज, गॉडविन कुजूर, अरुण पाढ़ी, जावेद खान, शाहिद खान, फैज अंसारी, सकील अख्तर, मुस्ताक अहमद, नरेश शर्मा, रैमसन लकड़ा, मनोज कुमार, राजेन्द्र सिंह, रमेश महतो मौजूद रहे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.