रांची : शहर के कोकर भट्ठी रोड (तिरिल) निवासी प्रीति चौधरी से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि शराबनी दास उर्फ सुपरना दास नामक जालसाज ने महिला से बिजनेस में पैसे लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर ली. मामले में पीड़िता ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
क्या कहती है पीड़ित महिला
प्रीति चौधरी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि आरोपी ने खुद को सीसीएल का सप्लायर बताकर उनसे जान-पहचान बढ़ाई और बिजनेस में पैसे लगाने का झांसा देकर जनवरी से लेकर जून के बीच कई किस्तों में एक करोड़ रुपये से अधिक की वसूली कर ली. आरोपी ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि वह दो महीने के भीतर मुनाफे के साथ पूरा पैसा लौटा देगा. लेकिन, जब पीड़िता ने बैंक में चेक जमा किए तो वो बाउंस हो गए.
पैसे वापस मांगने पर कर दी गंदी बात
चेक बाउंस होने के बाद जब महिला ने आरोपी से इस बारे में बात की तो आरोपी ने गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी भी दे डाली. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है.
Also Read: मंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पारिवारिक विवाद में भेजा धमकी भरा मैसेज