बोकारो: महिलाओं को अकेला पाकर चेन छिनतई करने वाले झपटमार गिरोह और लूट मामले के दो अपराधियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, महिलाओं से झपटे हुए सोने के चेन और लूटे गए पल्सर बाइक, मोबाइल फोन, सोना गलाने वाला गैस सिलेंडर, मशीन व 77 ग्राम सोना बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने कई लूट, छिनतई के मामले में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार किया है.

बोकारो एसपी के मुताबिक ये अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट, चेन छिनतई की घटना को अंजाम देते थे. यह गिरोह अंतरप्रांतीय गिरोह है और पड़ोसी राज्यों समेत कई जगहों पर सक्रिय हैं. पुलिस ने चेन झपटमारों के साथ चेन को ठिकाने लगाने वाले उनके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है. एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि सिटी डीएसपी के गठित टीम को सफलता मिली है. इससे पुलिस और आम नागरिक को राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: आचार संहिता के नाम पर व्यापारियों को परेशान नहीं करे प्रशासन : संजय अग्रवाल

ये भी पढ़ें: बीजेपी का ओबीसी सम्मेलन करने का ऐलान महज ढोंग, राष्ट्रीय स्तर पर नहीं हुई पहल: कैलाश

ये भी पढ़ें: चुनाव कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं, भ्रामक खबरों पर करें कार्रवाई : के. रवि कुमार

Share.
Exit mobile version