पाकुड़: पुलिस ने स्कॉर्पियो चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी रविवार को पाकुड़ नगर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी प्रभात कुमार ने दी. उन्होंन बताया कि 29 सितंबर को पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के भगतपाड़ा मेन रोड पर स्थित जगदीश प्रसाद भगत के घर के सामने से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो स्कॉर्पियो चोरी की गई थी. इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर पाकुड़ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था. घटना की जांच के लिए एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया.

टीम ने बिहार के गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों में छापेमारी की. इस दौरान चोरी गई दोनों स्कॉर्पियो को बरामद करते हुए गिरोह के सदस्यों, अमियुक्त शत्रोहन कुमार उर्फ चंदन और मो. अली उर्फ राजा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि एक स्कॉर्पियो को गोपालगंज सीवान जिले के थाना में जब्त किया गया है, जबकि दूसरी स्कॉर्पियो को अपराधियों ने वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी को बेच दिया था, जिसे बाद में काट दिया गया. पुलिस कबाड़ी वाले को भी गिरफ्तार करेगी. इस गिरोह के सदस्य बिहार और झारखंड के कई थाना एरिया में सक्रिय हैं. एसपी ने शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया. कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Share.
Exit mobile version