जामताड़ा: नाला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चार बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कई दिनों से हो रही बाइक चोरी नाला पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज महतो ने प्रेस वार्ता कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि नाला थाना क्षेत्र के मोटरसाइकिल चोरी के कांडों के उद्भेदन के संबंध में पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी. चोरों को पकड़ने के लिए गुप्तचर तैनात किया गया था. सूचना पर कार्रवाई करते हुए घोड़मारा गांव के रहने वाले शेख इरफान को संदिग्ध पाया गया. वह मोटरसाइकिल बदल-बदल कर आना-जाना किया करता था. इसी आधार पर 25 अगस्त को शेख इरफान के घर पर छापामारी की गई. छापामारी के क्रम में शेख इरफान के घर से चोरी किए गए चार मोटरसाइकिल और 6 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सेख इरफान के गैंग के मुख्य साथी शेख रहीम एवं शेख साहा फरार है. जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. इन लोगों के द्वारा नाला बिंदापाथर एवं कुंडहित थाना क्षेत्र से अनेकों मोटरसाइकिल चोरी किया गया है और बंगाल के इलाकों में बेचा गया है. शेख इरफान ने बताया कि मास्टर चाबी एवं कैंची से मोटरसाइकिल का लॉक खोलते थे और लेकर फरार हो जाते थे. गैंग का मास्टरमाइंड शेख रहीम एवं शेख साहा है जो कांकरतला थाना क्षेत्र के धूलकुमड़ा गांव का रहने वाला है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज महतो ने बताया कि इस छापामारी में तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें शेख इरफान उर्फ काजी रियाउद्दीन, शेख मोइनुद्दीन और शेख इमामुद्दीन शामिल हैं. छापामारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज महतो, थाना प्रभारी प्रदीप राणा, पुलिस अवर निरीक्षक अलितसागर केरकेट्टा,आरक्षी शिव शंकर पांडे, आरक्षी रवि शंकर दास आदि पुलिस बल शामिल थे.