गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले की बगोदर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अवैध रूप से मवेशी ले जा रहे 12 पिकअप वैन को जब्त किया है. बरामद वाहनों से 104 पशु बरामद किए गए हैं. मामले में पुलिस ने झारखंड, बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश के 18 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय मवेशी तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम पिकअप वैन में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लादकर बिहार से जीटी रोड होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका एवं घंघरी टोल प्लाजा के पास पुलिस ने तस्कारों को धर दबोचा. बगोदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ नौशाद आलम ने इसकी जानकारी दी. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी आदि उपस्थित थे. एसडीपीओ ने बताया कि जीटी रो अटका से 3 एवं जीटी रोड घंघरी टोल प्लाजा के पास 9 पिकअप वैन को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि वाहनों में मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. इन वाहनों से कुल 104 मवेशियों को बरामद किया गया है.
बरामद मवेशियों में से 65 गाय और 39 बछड़ा है. मवेशियों को मधुबन स्थित गौशाला भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है. SDPO ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई. वाहनों को जब्त करने के बाद गिरफ्तार लोगों से कागजात मांगे गए. आरोपियों ने दस्तावेज मुहैया कराने में असमर्थता जताई. गिरफ्तार लोगों में गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी मुख्य रूप से शामिल हैं. चालक जीतू कुमार (आरा), चालक नीरज कुमार (बोकारो थर्मल), चालक मनोज यादव (आरा), अभिमन्यु कुमार सिंह (भोजपुर), मो अली अंसारी (यूपी), विशाल कुमार (यूपी), नंदकिशोर यादव (भोजपुर), अनिल यादव (भोजपुर), व्यापार दिनेश कुमार यादव (पेटरवार), मुकेश कुमार तिवारी (भोजपुर) सहित कुल 18 लोग शामिल हैं.