साहेबगंज। प्रवर्तन निदेशालय की टीम सिविल कोर्ट पहुंची। शुक्रवार को साहिबगंज जेल में बंद विजय हांसदा से पूछताछ को लेकर ईडी की टीम मंडल कारा पहुंची। ढाई घंटे से अधिक समय तक उससे ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की।
आपको बता दें कि गुरुवार को अवैध खनन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की 5 सदस्यीय टीम असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में साहिबगंज पहुंची थी और सकरुगढ़ स्थित स्वीटी पैलेस में छापामारी की थी।