श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शुक्रवार) 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में योग दिवस समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुझे योग और साधना की धरती कश्मीर में आने का सौभाग्य मिला है. हम श्रीनगर में योग से मिलने वाली शक्ति को महसूस कर रहे हैं. बता दें कि बारिश के कारण कार्यक्रम का आयोजन श्रीनगर के एसकेआईसीसी हॉल में किया गया.

योगाभ्यास के बाद लोगों से मिले पीएम मोदी

योगाभ्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने योग से जुड़े लोगों से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी ली. प्रधानमंत्री को अपने बीच देखकर लोग भी उत्साहित हो गए. लोगों ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया.

योग पर्यटन का नया चलन शुरू हुआ: पीएम मोदी

ऋषिकेश और काशी से लेकर केरल तक हम देश में योग पर्यटन का नया चलन उभरते हुए देख सकते हैं. दुनिया भर से लोग योग सीखने के लिए भारत आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल मुझे अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का अवसर मिला था. इस कार्यक्रम में 130 से अधिक देशों के लोगों ने भाग लिया. भारत में आयुष विभाग ने योग करने वालों के लिए योग प्रमाणन बोर्ड का गठन किया है.

Share.
Exit mobile version