श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शुक्रवार) 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में योग दिवस समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुझे योग और साधना की धरती कश्मीर में आने का सौभाग्य मिला है. हम श्रीनगर में योग से मिलने वाली शक्ति को महसूस कर रहे हैं. बता दें कि बारिश के कारण कार्यक्रम का आयोजन श्रीनगर के एसकेआईसीसी हॉल में किया गया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets participants of the Yoga session at Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar in J&K; also clicks a selfie with them.
He led the Yoga session here this morning. pic.twitter.com/QKDge0fzih
— ANI (@ANI) June 21, 2024
योगाभ्यास के बाद लोगों से मिले पीएम मोदी
योगाभ्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने योग से जुड़े लोगों से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी ली. प्रधानमंत्री को अपने बीच देखकर लोग भी उत्साहित हो गए. लोगों ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया.
Prime Minister Narendra Modi leads a Yoga session at Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar on J&K, on International Day of Yoga. pic.twitter.com/4TkeJnMfcP
— ANI (@ANI) June 21, 2024
योग पर्यटन का नया चलन शुरू हुआ: पीएम मोदी
ऋषिकेश और काशी से लेकर केरल तक हम देश में योग पर्यटन का नया चलन उभरते हुए देख सकते हैं. दुनिया भर से लोग योग सीखने के लिए भारत आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल मुझे अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का अवसर मिला था. इस कार्यक्रम में 130 से अधिक देशों के लोगों ने भाग लिया. भारत में आयुष विभाग ने योग करने वालों के लिए योग प्रमाणन बोर्ड का गठन किया है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (SKICC) में योगाभ्यास किया। pic.twitter.com/OBaYuZK7qp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2024