Ranchi : रांची में कवि सम्मेलन आयोजन समिति की ओर से 12 मार्च की रात 9 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होली के अवसर पर होने वाले इस आयोजन को लेकर कवि सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया और मुख्य संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि इस वर्ष भी उत्साह एवं उमंग के पावन पर्व होली के अवसर पर कवि सम्मेलन आयोजित की जाएगी।
इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त हास्य कवि सुनील पाॅल (लाफ्टर चैलेंजर), ठहाको के सरदार जानी बैरागी, हास्य व्यंग कवि रमेश मुस्कान, इटावा वीर रस के कवि गौरव चौहान, श्रृंगार रस की प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. भुवन मोहिनी और हास्य-व्यंग्य के कवि शशिकांत यादव पहुचेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार आयोजन में समिति की ओर से चार नए सदस्यों अंजय सरावगी, हरिशंकर कनोडिया, निर्भय शंकर हरित एवं चंद्र प्रकाश धेलिया को जोड़ा गया है।
वहीं समिति के सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कवि सम्मेलन मे प्रवेश निःशुल्क है और महिलाओं के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। दर्शकों के लिए एलईडी भी मैदान में लगाए जाएंगे।
Read also : झारखंड में होली के बाद शुरू होगी मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच
Read also : 1 अप्रैल से CHANGE होंगे इन दो बैंकों के Credit Card के नियम
Read also : Aaj Ka Rashifal, 05 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Read also : CBI की ताबड़तोड़ रेड, 17 लोको पायलट समेत 26 रेलकर्मी गिरफ्तार
Read also : होली पर ट्रेन में नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, चलाई जाएंगी ये छह स्पेशल ट्रेनें
Read also : बंधन बैंक अधिकारी बन करते थे ठगी, चार साइबर ठग गिरफ्तार
Read also : सदन में तेजस्वी यादव पर भड़के CM नीतीश, बोले- तुम्हारे पिता को मैंने ही बनाया